देश

ईरान पर अमेरिकी हमलों को लेकर रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने उड़ाया ट्रंप का मजाक, बोले- ‘ऐसे तो नहीं मिलेगा नोबेल’

US Attacks Iran: रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला करके एक नया युद्ध शुरू कर दिया है.

US Attacks Iran Nuclear Sites: ईरान पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक पर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मखौल उड़ाया है. रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने कहा, ‘शांति स्थापित करने वाले राष्ट्रपति के रूप में आए ट्रंप ने अमेरिका के लिए एक नया युद्ध शुरू कर दिया है. इस तरह की सफलता के साथ ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा.’

ट्रंप ने शुरू किया नया युद्ध- दिमित्री मेदवेदेव

दिमित्री मेदवेदेव ने रविवार (22 जून,2025) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला करके एक नया युद्ध शुरू कर दिया है, जो ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के इर्द-गिर्द समाज को एकजुट करके तेहरान के नेताओं को और मजबूत करेगा.

ईरान पर हुए अमेरिकी हमलों से पहले क्रेमलिन ने लगातार वॉशिंगटन को आगाह किया था कि ईरान पर अमेरिकी हमले मिडिल ईस्ट के पूरे क्षेत्र को रसातल में डुबा देंगे. गौरतलब है कि रूस की ईरान के साथ रणनीतिक साझेदारी है और इजरायल के साथ भी उसके घनिष्ठ संबंध हैं.

रूस ने अमेरिकी हमले की निंदा की

अमेरिका की ओर से ईरान के तीन परमाणु ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फाहान को निशाना बनाए जाने को लेकर रूस ने अमेरिका की निंदा की है. रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह चिंताजनक है कि इस तरह का हमला एक ऐसे देश का ओर से किया गया जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है. रूस ने कहा कि पहले से ही संकटों का सामना कर रहे पश्चिम एशिया में संघर्ष का खतरा और बढ़ गया है.

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘किसी संप्रभु देश पर मिसाइल और बम से हमला करने का निर्णय गैर-जिम्मेदाराना है, भले ही कोई भी दलील दी जाए. यह अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है, जिसमें पहले ही ऐसी कार्रवाइयों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य बताया गया है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!