"हर घर जल योजना फेल? बेंगाबाद में बिजली कटौती के खिलाफ मुखिया उतरेंगे अनशन पर – हड़कंप!"
ओझाडीह-खरगडीहा में टंकी लगी, पानी नहीं! पावर सबस्टेशन के सामने अनशन की चेतावनी, 3 जुलाई से चक्का जाम जैसे हालात

📰 BNB BIG BREAKING | गिरिडीह, बेंगाबाद:
💥 “हर घर नल से जल” योजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें भले ही दावे कर रही हों, लेकिन जमीनी हकीकत बेहद चौंकाने वाली है।
बेंगाबाद प्रखंड के ताराटांड़, ओझाडीह और छोटकी खरगडीहा के 34 गांवों में पिछले 3 महीनों से नल से पानी नहीं आ रहा।
कम वोल्टेज और बार-बार बिजली कट की वजह से करोड़ों की जलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप हो गई है।
अब गांव के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि खुलकर सामने आ गए हैं और 3 जुलाई 2025, सुबह 11:00 बजे से बेंगाबाद घुठिया स्थित पावर सबस्टेशन के सामने अनिश्चितकालीन अनशन का ऐलान कर दिया है!
—
😡 गुस्साए मुखियाओं का साफ संदेश:
“हमने विभाग से बार-बार बात की, चिट्ठियां भेजीं, मौखिक अनुरोध किया, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर हो चुका है। अगर इस बार भी अनदेखी हुई, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
—
🔥 क्या है पूरी कहानी?
🔹 34 गांवों में पानी पहुंचाने के लिए बने थे जल मिनार
🔹 ओझाडीह और छोटकी खरगडीहा में लगे करोड़ों के प्लांट
🔹 योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचना था
🔹 लेकिन 3 महीने से सिर्फ वादे – पानी नहीं!
🔹 विभाग को बार-बार सूचित किया गया, पर मिली चुप्पी
🔹 अब पंचायत प्रतिनिधि खुद करेंगे मोर्चा
—
⚠️ प्रशासन को दी चेतावनी:
“स्थिति बेकाबू हुई तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी बिजली विभाग और प्रशासन की होगी। गांव में पानी की वजह से बीमारियां फैल रही हैं। अब सब्र का बांध टूट चुका है।”